बारिश के बीच मंदिरों में हुआ दीपोत्सव: रीवा के ‘महाकाल लोक’ कार्यक्रम में बारिश ने डाली खलल, महामृत्युंजय मंदिर में मुख्य पंडाल की जगह अंदर हुआ प्रसारण

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Rain Disrupted Rewa’s ‘Mahakal Lok’ Program, Broadcast Inside Instead Of Main Pandal In Mahamrityunjay Temple
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

महामृत्युंजय मंदिर में पूजा करते रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल
रीवा जिले में ‘महाकाल लोक’ कार्यक्रम का मुख्य समारोह महामृत्युंजय मंदिर में मंगलवार की शाम 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया गया। यहां बारिश के कारण कार्यक्रम का प्रसारण मुख्य पंडाल की जगह अंदर किया गया। रीवा शहर में शाम 5 बजते ही मेघ मेहरबान हो गए है। रिमझिम बारिश से शुरू हुआ दौर तेज वर्षा में बदल गया। फिर भी वर्षा के बीच मंदिर भजन, पूजन और दीपोत्सव का आयोजन हुआ।

रिमझिम बारिश के बीच मुख्य गेट
बता दें कि शहर के महामृत्युंजय मंदिर सहित 21 मंदिरों को फूलमालाओं और मनोहारी प्रकाश से आकर्षक सजावट की गई। भगवान शिव के सम्मुख सुंदर रंगोली बनाकर दीप मालिकाएं सजाई गईं। मंदिर परिसर को 1100 दीप जलाकर जगमग किया गया। मंदिर परिसर में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए। वहीं चिरहुला हनुमान मंदिर, रानी तालाब मंदिर, लक्ष्मणबाग मंदिर परिसर और नृत्य राघव मंदिर को विशेष साफ-सफाई करके आकर्षक रूप में सजाया गया।

रंगोली
ये जनप्रतिनिधि हुए शामिल
कार्यक्रम में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह, वरिष्ठ नेता राम सिंह, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष अजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने महामृत्युंजय की पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया। साथ ही ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, निगमायुक्त मृणाल मीणा, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी और बड़ी संख्या में आमजन ने सहभागिता निभाई।

लाइव प्रसारण सुनते जनप्रतिनिधि।
21 प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम
जिले में 21 मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट करके महालोक उत्सव मनाया गया। सभी मंदिरों में आकर्षक सजावट के साथ दीपमालाएं सजाई गईं। वहीं उज्जैन में आयोजित लोकार्पण समारोह के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई। आमजनता ने उत्साह के साथ इसका आनंद लिया। गौरतलब है कि उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर को विकसित कर महाकाल लोक का प्रधानमंत्री ने मंगलवार को लोकार्पण किया है।
Source link