Chhattisgarh

सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक के पदों पर हुई पदोन्नति

अंबिकापुर। कलेक्टर के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय ने संभाग में सबसे पहले सहायक शिक्षको को पदोन्नति की सौगात दी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के  जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह तथा जिला इकाई के सतत प्रयासों से जिला सूरजपुर पदोन्नति में सम्भाग स्तर पर अग्रणी हो गया। सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक के पदों पर शिक्षक ई संवर्ग में 237 एवम टी संवर्ग में 866 पदों पर प्रधान पाठक पद पर हुए पदोन्नति पर टीचर एसोसिएशन ने सभी का अभिनन्दन किया है।

प्रांतीय उपाध्यक्ष एवम सम्भाग प्रभारी हरेन्द्र सिंह, प्रांतीय पदाधिकारी गण रंजय सिंह, अजय सिंह, मुकेश मुदलियार तथा जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह ने सभी’ प्रधान पाठकों को बधाई दी है तथा कहा है कि वर्षों के सँघर्ष के फल स्वरूप आज हमें यह दिन देखने को मिला है, इसमे प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने लगातार शासन के समक्ष अपनी बात मजबूती के साथ रखा और छत्तीसगढ़ के सभी जिला, ब्लॉक स्तर पर कई चरण में ज्ञापन देकर, तथा अपनी बात रखकर हमने अपनी मांगों को पूरा कराया है, प्रान्तीय उपाध्यक्ष तथा सम्भाग प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने कहा है कि सरगुजा सम्भाग में सूरजपुर जिला पदोन्नति के मामले में अग्रणी रहा है आशा है शेष जिलों में भी अतिशीघ्र पदोन्नति आदेश जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन सह सचिव मुकेश मुदलियार जिलाध्यक्ष, भूपेश सिंह, सुरविंद गुर्जर, सत्यपाल सिंह उत्तम चंद गुर्जर, राजेंद्र नायक, मोती लाल राजवाडे, प्रदीप जयसवाल . विजेंद्र साहू, प्रदीप दास, अनुज राजवाडे, प्रेम कुशवाहा, चंद्र विजय सिंह, मिथिलेश पाठक, सुशीला कुजूर, मयाती कच्छप, फूलवती सारथी, उमेश गुर्जर, दीपक झा, चंद्रहास खूंटे, नंद किशोर साहू, गौरी शंकर पांडेय, विजय कुमार पाठक, घनश्याम सिंह, रविंद्र सिंह, रहमान खान, विजय नारायण त्रिपाठी, विश्वनाथ राम, रामराज यादव, अनिल चक्रधारी, तेज दास, संजय चतुर्वेदी, राकेश लकड़ा शिवम पैकरा, राजकुमार. भागवत सिंह, दिनेश सिंह, धनेश्वर सिंह, तोषित कुशवाहा, मनोज कुमार झा राम किशुन सिंह रामविलास साहू सुदर्शन सोरी इंद्र बली कुशवाहा, बलराम पैकरा, राम कुशल तिवारी, अरविंद सिंह, टेकराम राजवाड़े रोशन लाल गुर्जर अरविंद तिवारी, सुधीर शर्मा, नवल किशोर सिंह, राजकुमार यादव सरफराज मोहम्मद घनश्याम अग्रवाल लव कुमार, संतोष कुमार मरकाम, अमर सिंह श्याम नरेश गुप्ता, फूल चंद , पैकरा विजेंद्र सिंह दयानंद राजवाड़े, जसवंत श्रीवास्तव, पवन जायसवाल, अखिलेश वर्मा, रामसनेही साहू, प्रदीप गुर्जर रामसागर जायसवाल, राम सिंह, जितेंद्र सिंगरौल, बाल साय चक्रधारी रामचन्द्र, कामता प्रसाद प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष गण* पीताम्बर मराबी रामानुजनगर, रामबरन सिंह प्रेमनगर, चन्द्रदेव सूरजपुर, नागेन्द्र सिंह प्रतापपुर, विनोद केराम ओड़गी जितेंद्र सिंह भैयाथान आदि ने सभी को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button