दतिया में रफ्तार बनी काल: खड़े ट्रक से टकराए बाइक सवार, चाचा की मौत भतीजा घायल, शादी समारोह से लौट कर जा रहे थे घर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • Bike Rider Collided With Standing Truck, Uncle Died, Nephew Injured, Returning Home From Wedding Ceremony

दतिया29 मिनट पहले

बुधवार की रात करीब 12 बजे एक शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो युवक खड़े ट्रक जा भिड़े, तो एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जिसकी गम्भीर हालत को देखते हुए, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे झांसी रेफर किया है। घटना भांडेर थाना अंतर्गत सलोन गांव के पास की बताई गई है।

जानकारी के अनुसार झांसी (उ.प्र.) में शादी समारोह में शामिल होकर भांडेर निवासी दो युवक बाइक द्वारा रात करीब 12 बजे घर लौट रहे थे। तभी रास्ते मे गांव सलोन और भर्रोली के बीच सड़क पर खड़े एक ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार में चल रहे बाइक सवार जा भिड़े और दुर्घटना का शिकार हो गए। इसमें आदेश पिता राजेन्द्र सेन (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 25 वर्षीय शिवम पिता रामगोपाल सेन गंभीर रुप से घायल हो गया।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस की सहायता से भांडेर अस्पताल भेजा जहां गंभीर हालत को देखते शिवम को झांसी रैफर कर दिया गया। बताया गया है कि शिवम और आदेश रिश्ते में चाचा भतीजा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button