Chhattisgarh

C.G. ACCIDENT BREAK : स्कूली छात्रों से भरी ई रिक्शा पलटी, कई स्कूली छात्र…गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे अस्पताल

दुर्ग22 अगस्त। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जहां स्कूली बच्चों से भरी ई रिक्शा पलट गयी। इस हादसे में 9 स्कूली बच्चे जख्मी हो गये। घटना के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अस्पताल पहुंचे और बच्चों और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्री ने डाक्टरों को बच्चों के बेहतर इलाज का भी निर्देश दिया।

जानकारी के अनुसार अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे ई रिक्शा से स्कूल आ रहे थे। इसी दौरान उनकी ई रिक्शा पलट गयी। घटना में ई रिक्शा में सवाल 9 बच्चे घायल हो गये।

घायल बच्चों को उपचार के लिए दुर्ग जिला चिकित्सालय में लाया गया है। जहां डाक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। कुछ बच्चों को गंभीर चोटें भी आयी है। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button