झाबुआ में बस पलटी: नीमच से झाबुआ आ रही थी बस, एक यात्री की मौत

[ad_1]
झाबुआ7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

झाबुआ जिले के करवड़ चौकी में आने वाली घूघरी घाटी के पास एक यात्री बस पलट गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई यात्रियों के घायल गए। हादसा रतलाम झाबुआ मार्ग पर हुआ। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य करने पहुंची। बस नीमच से झाबुआ जा रही थी।


खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us