National

झोपड़ी में चला रहा था चकरी वाला जुआ, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार, 31 अक्टूबर । तीर्थनगरी में गंगा किनारे एक झोपड़ी में चल रहे अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चकरी बॉक्स और नकदी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।क्षेत्राधिकारी नगर मनोज ठाकुर ने बताया कि चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला प्रवीण रावत को एक झोपड़ी में जुए का अड्डा चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसएसआई अनिल चौहान के नेतृत्व में रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत, कांस्टेबल मनजीत राणा की टीम ने ललतारौ पुल किनारे पर बनी एक झोपड़ी में छापा मारा। झोपड़ी के अंदर का नजारा देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

झोपड़ी में फिल्मों की तर्ज पर कैसीनो चलाया जा रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि झोपड़ी में चकरी घुमाकर जुआ खिलाया जाता था और नकदी के कीमती सामान भी दांव पर लगाए जाते थे। मौके से पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम यशपाल चौटाला उर्फ अन्नू चौटाला निवासी वाल्मीकि बस्ती बिल्वकेश्वर रोड हरिद्वार, पंकज निवासी दिल्ली और प्रिन्स निवासी ललतारौ पुल हरिद्वार बताए। पुलिस को उनके पास से 5160 रुपये नकद और चकरी बॉक्स बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी पंकज और अमृतसर निवासी प्रिंस दूर-दूर से जुआ खिलवाने के लिए जुआरियों को यहां लेकर आते थे। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button