थाना माणकचौक पुलिस ने युवक को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ किया गिरफ्तार

घटना का विवरण:- पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्त पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक

रतलाम हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में थाना माणकचौक की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गएआज दिनांक 07-07-2023 को टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने बैग में डोडाचूरा छुपाकर हरथली तरफ से रतलाम आने वाला है यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है सूचना विश्वसनीय होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम द्वारा घेराबंदी की गई घेराबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम जितेंद्र पिता दिलीप मोतियानी बताया उक्त व्यक्ति की वैधानिक तलाशी लेने पर उसकी थैली में 2 किलो 340 ग्राम डोडाचूरा मिला जिसे विधिवत जब्त कर थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 343/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया पुलिस द्वारा आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे में पूछने पर उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा उसके परिचित यासिर बेलिम उर बाजा निवासी कलाईगर रोड रतलाम से लाना बताया जिसके संबंध में जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है आरोपी1. जितेंद्र पिता दिलीप मोतियानी निवासी राम नगर रतलाम2. यासिर बेलिम राजा निवासी कलाईगर रोड रतलामजप्त मादक पदार्थअवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा वजन 2 किलो 340 ग्राम कीमती 3000 रूपयेसराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी माणकचौक उनि अनुराग यादव एएसआई शिवनाथ सिंह कार्यवाहक प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह चावड़ा कार्यवाहक प्रधान आरक्षक तेज सिंह जगावत कार्यवाहक प्रधान आरक्षक नारायण सिंह आरक्षक संदीप सिंह भादोरिया आर रणवीर भदोरिया आर 722 चन्द्र शेखर आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Share

Related Articles

Back to top button