ढाई करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त: पटवारी पर रुपए लेकर अतिक्रमण करवाने का आरोप, प्रशासन ने रसूखदारों को किया नजरअंदाज

[ad_1]

मंदसौर27 मिनट पहले

दलौदा नगर में आज दोपहर में प्रशासन ने शासकीय भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए बताई गए है। दलौदा के अटल नगर, कृषि मंडी रोड, चुना भट्टा इलाके में सर्वे नम्बर 65, 67 और 96/1 पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

दोपहर में तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव, नायाब तहसीलदार संजय मालवीय के साथ करीब 10 पटवारी और दलौदा थाना पुलिस बल के साथ अटल नगर पहुंचे। जहां अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए यहां अवैध रुप से कब्जे को हटाया। इसके बाद कृषि मंडी रोड पर बानीखेड़ी निवासी दीपक पिता बाबूलाल शर्मा द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को धराशाई किया गया। वहीं, चुनाभट्टा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया। प्रशासन ने ढाई करोड़ की जमीन मुक्त करवाई।

पटवारी पर अतिक्रमण करवाने के आरोप

चुना भट्टा क्षेत्र में अतिक्रम किया जा रहा था। यहां पहुंची प्रशासन की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा, महिला ने पटवारी पर रुपए लेकर अतिक्रमण करवाने का आरोप लगाया। इस पर तहसीलदार ने नाम पूछा तो महिला ने पटवारी विकास राठौड़ की ओर इशारा किया। इस पर तहसीलदार ने कहा शिकायत कीजिए जांच कर लेंगे।

पांच घंटे चली कार्रवाई, महंगी कार के लिए अतिक्रमण

जिला प्रशासन ने दोपहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जो पांच घण्टे चली। मंडी रोड पर करीब डेढ़ हजार वर्ग फीट में पक्का निर्माण किया गया था। इसमें अतिक्रमणकर्ता ने फॉर्च्यूनर कार खड़ी करने और लेबर के रहने के लिए शासकीय जमीन पर कब्जा किया था।

सूखदारों के अतिक्रमण पर मौन रहा प्रशासन

प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई के दौरान कई फोन आए लेकिन तहसीलदार ने किसी की नहीं सुनी, इस दौरान अमृत शर्मा नाम के शख्स ने बताया कि भाजपा नेता ईश्वरलाल पाटीदार ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है। वे शासकीय जमीन पर दुकाने बनाकर बेच रहे है। वह इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन सहित कई अधिकारियों को कर चुके है। लेकिन ऊंचे रसूख के चलते प्रशासन कार्रवाई करने से कतरा रहा है। इस पर तहसीलदार ने कहा कि जांच करवा लेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button