पिकअप बाईक में भिड़त, 9 लोग हुए घायल: अतरवाड़ा बायपास पर अनियंत्रित होकर बाईक से टकराकर पलट गई पिकअप, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

[ad_1]
छिंदवाड़ा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अतरवाड़ा बायपास पर बुधवार दोपहर को एक पिकअप और बाईक की भिड़त हो गई जिससे बाईक सवार समेत पिकअप में सवार स्कूली छात्र और कुछ मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
दरअसल हादसा उस वक्त हुआ जब छिंदवाड़ा से अतरवाड़ा की तरफ जा रहे एक बाईक सवार सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया, इस दौरान पिकअप चालक ने बाईक सवार को बचाने के लिए गाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ दिया जहां मिटटी का ढेर था ऐसे में मिटटी के ढेर पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई ।
जिससे बाईक सवार को मामूली चोट आई जबकि पिकअप में बैठे स्कूली छात्र और चालक और अन्य मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में रेफर कराया गया है।
टल गया बड़ा हादसा
जिस जगह हादसा हुआ यह ब्लेक स्पाट है, यहां आए दिन सडक़ हादसे होते रहते है, पिकअप पलटने से घायल हुए लोगों को यहां से डायल 100 की मदद से अस्पताल भेज दिया गया, वहीं इस दौरान कोई अन्य वाहन पीछे से नहीं आया नहीं तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link