तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: नंदी सर्राफ मंदिर की संपत्ति से अवैध कब्जा हटाने की मांग

[ad_1]
छतरपुर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के तमराई मोहल्ला में स्थित श्री नंदी सर्राफ मंदिर की संपत्ति और मंदिर ट्रस्ट के कमरों में करीब 30 सालों से अवैध कब्जा है। इसे लेकर मंदिर ट्रस्टी खासे परेशान हैं। मंदिर की संपत्ति से अवैध कब्जा हटाने ट्रस्टियों और शहर वासियों ने मोर्चा खोल दिया है। बीते रोज मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों और शहर वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन के हवाले से कहा कि नंदी सर्राफ मंदिर पब्लिक ट्रस्ट 4/ वी-113/1981-82 न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट छतरपुर से रजिस्टर्ड है।
मंदिर प्रांगण में बने हुए कमरों में साधना अग्रवाल पति स्वर्गीय कमलेश अग्रवाल, जुगाड़ी नायक और स्वर्गीय आशाराम पाठक की पत्नी गत 2030 सालों से अवैध कब्जा किए हैं। साधना अग्रवाल के पुत्र पंकज अग्रवाल वहां व्यापारिक गोदाम बनाए हुए हैं एवं गुलाल बनाने की फैक्ट्री भी संचालित करते हैं। यह अवैध कब्जाधारी न तो किराया देते हैं और न ही मंदिर की व्यवस्था में कोई सहयोग करते हैं। साधना अग्रवाल द्वारा सरकारी हैंडपपंप का निजी उपयोग पंप डालकर किया जा रहा है।
ट्रस्टियों ने मंदिर प्रांगण और संपत्ति को कब्जा मुक्त कराए जाने एवं तहसीलदार और ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा उचित किराए पर दिए जाने ताकि मंदिर ट्रस्ट को आमदनी हो तथा पूजा अर्चना- रखरखाव सुचारू हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में सुशील सोनी, शाल्वी सोनी, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश ताम्रकार वैध, जगदीश कुशवाहा, श्री राम पौराणिक, विशाल ताम्रकार, पुष्पेंद्र शर्मा, कमलेश सोनी, अमित सोनी, विनोद कुमार सोनी, शिवलेश सोनी, मनोज कुमार ताम्रकार, काशी प्रसाद, महेश सोनी, विमलेश सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Source link