डिंडौरी में दिव्यांग सहायता शिविर: 41 लोगों को सहायक उपकरण बांटे, मेडिकल बोर्ड ने बनाए प्रमाण पत्र

[ad_1]
डिंडौरी24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी में रविवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सामाजिक न्याय विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चार जनपद पंचायत से आये दिव्यांगें को सहायक उपकरण बांटे गए। शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे ने कहा कि जिले में चिन्हित सभी दिव्यांगजनों को बिना भेदभाव के सहायक उपकरण बांटें, ताकि उन्हें अपना जीवन जीने में मदद मिल सके।
सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उपसंचालक श्याम सिंगौर ने जानकारी में बताया कि जिले के चार जनपद डिंडौरी, शहपुरा, अमरपुर, समनापुर से आए 41 दिव्यांगों को सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी वितरित किए। 40 दिव्यांगजनों का मेडिकल बोर्ड ने प्रमाणपत्र बनाकर दिया। शिविर में आए 21 दिव्यांगों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें आगामी शिविर में सहायक उपकरण बांटे जाएंगे।

ये रहे मौजूद
जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित दिव्यांग सहायता शिविर में नीना आशापुरे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हिदायत उल्ला खान प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, कविता इवनाती तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डीएस मंडलोई सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुनील अहिरवार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रिजवाना कौशर द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड, निशा कुरील प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, सोनाली शर्मा द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, सुधि रंजन बागरी तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, सामाजिक न्याय विभाग, जनपद के अधिकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर कर्मचारी मौजूद रहे।
Source link