सागर में धान उपार्जन केंद्र पर 6.72 लाख की धोखाधड़ी: कम्प्यूटर ऑपरेटर ने पोर्टल पर झूठी जानकारी भरकर परिचितों के खातों में किया धान का भुगतान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Computer Operator Paid Paddy In The Accounts Of Acquaintances By Filling False Information On The Portal
सागर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देवरी पुलिस थाना।
सागर के देवरी थाना क्षेत्र की सहकारी समिति जमुनिया पंडित के धान उपार्जन केंद्र पर धान खरीदी के भुगतान में गड़बड़ी उजागर हुई है। केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव जैन ने धान खरीदी की एंट्री पोर्टल में गलत भरकर 6 लाख 72 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। मामला सामने आते ही विभाग ने देवरी थाने में शिकायत की। शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शिकायत में बताया गया कि धान उपार्जन केंद्र जमुनिया पंडित में धान खरीदी की गई थी। लेकिन कुछ किसानों का भुगतान नहीं किया गया।
मामले में किसानों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। जिसमें बताया कि केंद्र पर धान बेची थी। कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव ने पोर्टल पर धान की एंट्री की थी और उसका प्रिंट दिया था। गौरव ने ही बिक्री रजिस्ट्रर में हस्ताक्षर करवाए थे। लेकिन कोई भी ऑफलाइन पावती व खरीदी कट्टे की काफी नहीं दी थी। शिकायत की जांच के दौरान समिति प्रबंधक रामस्वरूप आठिया ने बताया कि नौ किसान ऐसे हैं जिनकी फर्जी ऑनलाइन खरीदी की एंट्री कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव जैन ने मेरी अनुपस्थित में कर दी थी। जब एंट्रियों का मिलान किया गया तो फर्जीवाड़े की जानकारी लगी।
कम्प्यूटर ऑपरेटर ने रजिस्टर पर किसानों की धान की एंट्री नहीं की और न ही उन्हें ऑफलाइन पावती कट्टे से काटकर दी थी। शिकायत में केंद्र प्रभारी रामस्वरूप आठिया ने बताया गया कि सात किसानों की फर्जी एंट्री कर भुगतान की कुल राशि 672009 रुपए का फर्जीवाड़ा तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव जैन निवासी जवाहर वार्ड देवरी ने अपने परिचितों के साथ मिलकर किया है। जिसकी राशि कम्प्यूटर ऑपरेटर से वसूल किया जाना और उन पर अभियोजन की कार्रवाई की जाए। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Source link