Chhattisgarh

डाक टिकट की युगल प्रदर्शनी का आयोजन 20 मई से

भिलाई । इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में, चुमकी साहा एवं स्वर्गीय सुब्रत देव बर्मन द्वारा संग्रहित डाक टिकट की युगल प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 20 मई को संध्याकाल मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक सामग्री प्रबंधन तपन कुमार द्वारा किया जायेगा। चुमकी साहा भिलाई की रहने वाली हैं और इनके माता-पिता दोनों बीएसपी में ही कार्यरत थे। अपने माता-पिता से ही इन्हें टिकट संग्रह का शौक विरासत में मिला।

50 देशों के 5000 से अधिक टिकटों के संग्रह के साथ, उन्होंने एक विविध और व्यापक वर्ग तैयार किया है। इनमें 1000 से अधिक टिकटों के साथ भारत एक विशेष स्थान पर है, उसके बाद जर्मनी और एसएसआर का स्थान आता है। इस बार, चुमकी अपनी संग्रहित डाक टिकट प्रदर्शनी को स्वर्गीय सुब्रत देवबर्मन को सपर्पित किया है। सुब्रत देवबर्मन ने समान रुचि साझा करते हुए वर्षों पहले इनके साथ टिकटों का आदान-प्रदान किया था। यह तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी 20 मई से 22 मई तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।

Related Articles

Back to top button