पुलिस-बैंकिंग अफसरों से नजदीकी का दावा किया: सबसिडी-कम ब्याज पर 5 लाख का लोन दिलाने का झांसा, एक लाख ठगे

[ad_1]
इंदौर4 मिनट पहले
इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने नकली क्राइम ब्रांच के अफसर को सोमवार रात में गिरफ्तार किया है। नकली क्राइम ब्रांच के अफसर ने खुद को बैंकिंग क्षेत्र में अच्छी पहचान होने का दावा कर सस्ती दरों व सबसिडी पर 5 लाख का लोन दिलाने का दावा किया। शिकायतकर्ता ने उसे इस बात के लिए 1 लाख रुपए भी दिए। लेकिन आरोपी ये पैसे लेकर भाग गया। पुलिस ने सोमवार रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से नेशनल एंटी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का सदस्य कार्ड, एक नकली सील और पुलिस की कैप व पिस्टल का कवर मिला है। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है।
TI प्रीतमसिंह ठाकुर ने बताया कि गिरीश पुत्र घनश्याम धनोरिया निवासी जबरन कॉलोनी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर पवन उर्फ पृथ्वीराज उर्फ विक्की पिता निर्मल कुमार बौरासी निवासी दुर्गा नगर बाणगंगा, इंदौर को गिरफ्तार किया है। गिरीश ने पुलिस से शिकायत की थी कि पवन बौरासी उससे मिला और खुद को नेशनल एंटी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया (NACOCI) का सदस्य बताया। कहा कि ये क्राइम ब्रांच का दूसरा नाम है। पवन ने गिरीश को यह भी दावा किया कि उसकी पुलिस अफसरों के साथ बैंकिंग सेक्टर में भी अच्छी पकड़ है। इस पहचान के जरिए वह सबसिडी वाला सस्ता लोन दिला सकता है। गिरीश को भरोसा दिलाने के लिए पवन बौरासी कई बार सादे कपड़ों में पिस्टल का कवर और पुलिस की कैप लेकर उसके पास आता था।
मोबाइल में पुलिस अफसरों के नंबर भी बताए
पवन बौरासी ने अपने मोबाइल में अफसरों के फोटो और नंबर भी बताए। भरोसा होने पर आरोपी पवन ने 5 लाख का लोन दिलाने की बात करते हुए गिरीश से एक लाख रुपए लेकर रख लिए और उसे लोन के नाम पर टालता रहा।
सिटीजन कॉप एप से लेता था नंबर
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के फोटोज एवं मोबाइल नंबर सिटीजन कॉप एप के माध्यम से मोबाइल में डाउनलोड करता है। बातचीत में उसने गिरीश को खुद पर भरोसा दिला दिया था। आरोपी के पास से नकली सील कुछ स्टाम्प भी पुलिस ने जब्त किए हैं। फिलहाल और वारदातों को लेकर उससे अभी पूछताछ की जा रही है।
Source link