सागर में 1000 क्विंटल मूंग के भंडारण पर रोक: चांदपुर केंद्र पर गुणवत्ताहीन मूंग खरीदी, भंडारण के लिए 5 दिनों से वेयरहाउस के बाहर खड़े मूंग से लदे 6 ट्रक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Purchased Quality Moong At Chandpur Center, 6 Trucks Laden With Moong Standing Outside The Warehouse For 5 Days For Storage

सागर2 घंटे पहले

साईंखेड़ा वेयरहाउस के बाहर खड़े मूंग से लदे ट्रक।

सागर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में गड़बड़ी सामने आई है। चांदपुर मूंग उपार्जन केंद्र पर गुणवत्ता देखे बगैर निम्न स्तर की मूंग खरीद ली गई। मूंग की गुणवत्ता ठीक न होने से मार्कफेड और वेयरहाउस के अधिकारियों ने मूंग का भंडारण करने पर रोक लगा दी। जिस कारण 6 ट्रकों में लदी करीब 1 हजार क्विटंल मूंग 5 दिनों से वेयरहाउस के बाहर रखी है। ट्रकों में भरी मूंग की कीमत करीब 72 लाख रुपए होगी। केंद्र प्रभारी ट्रकों को वापस ले जाने को तैयार नहीं है।

जानकारी के अनुसार इस समय जिले में शासन द्वारा किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की जा रही है। सागर जिले के मूंग उपार्जन केंद्र चांदपुर में किसानों से निम्न स्तर गुणवत्ता की मूंग की खरीद की गई। मूंग की खरीद करते समय केंद्र पर जांच करने में लापरवाही बरती गई।

वहीं करीब एक हजार क्विंटल निम्न स्तर गुणवत्ता की मूंग खरीद कर भंडारण के लिए साईंखेड़ा वेयरहाउस भेज दी गई। जहां मार्कफेड और वेयर हाउस कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने मूंग की जांच की तो मूंग की गुणवत्ता निम्न स्तर की पाई गई। मूंग की गुणवत्ता निम्न स्तर की होने से अधिकारियों ने भंडारण पर रोक लगा दी। खरीदी केंद्र संचालक को मूंग की गुणवत्ता का स्तर सही कर जमा करने के निर्देश दिए है। मूंग से लदे 6 ट्रक करीब 5 दिनों से वेयरहाउस के गेट के बाहर खड़े हुए है।

मूंग की गुणवत्ता ठीक नहीं होने से भंडारण रोका।

मूंग की गुणवत्ता ठीक नहीं होने से भंडारण रोका।

केंद्र प्रभारी से नहीं हो रहा संपर्क, माल की चोरी का डर
ट्रक चालक अनिल ने बताया कि पिछले करीब 5 दिनों से मूंग से भरे ट्रक वेयरहाउस के बाहर खड़े हैं। अधिकारियों ने ट्रक अंदर लेने से इनकार कर दिया है। कहा है कि माल खराब है इसलिए नहीं लेंगे। केंद्र संचालक से संपर्क किया तो उनका फोन नहीं लग रहा है। माल महंगा है। खुले में माल रखने से चोरी का डर बना रहता है। माल वापस ले गए तो भाड़ा देने से मना किया गया है। ऐसे में हम लोग पांच दिनों से परेशान हो रहे हैं।

जिला विपणन संघ अधिकारी राखी रघुवंशी ने बताया कि मूंग की गुणवत्ता ठीक नहीं होने से जमा करने पर रोक लगाई गई है। गुणवत्ता सही करने के समिति प्रबंधक को निर्देश दिए गए हैं। मूंग की गुणवत्ता ठीक होने के बाद ही भंडारण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button