National
CG Accident :तेज रफ्तार ने ली बाइकों सवारों की जान, दो लोगो की मौत

कवर्धा, 12 नवंबर I प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनों क मामले फिर बढ़ें लगे है. कई घटनाओं में हेलमेट नहीं पहनने की वजह सामने आइए है. बता दें की कल देर रात 12 के आसपास कवर्धा जिले से एक सड़क दुर्घटना सामने आई है.दुर्घटना में तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है I
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा I जानकारी के मुताबिक घटना कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र के लोहारा रोड स्थित सुमित बजार के पास की है तीनों युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे खून अधिक बह गया. इसके चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई I
Follow Us