झाबुआ में छात्रों ने प्राचार्य का पुतला फूंका: मांगों को अनदेखा करने का लगाया आरोप, कहा-कॉलेज में ना कम्प्युटर लैब, ना साइंस लैब

[ad_1]

झाबुआ24 मिनट पहले

झाबुआ के आदर्श महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एबीवीपी की अगुवाई में सोमवार को कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य का पुतला फूंका। छात्रों की मांग है कि लंबे समय से छात्र सुविधाओं को लेकर परेशान हो रहे हैं लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है ।

छात्रा पिंकी वसुनिया के मुताबिक यहां पीने के पानी की भी दिक्कत है, कालेज तक पहुंचने वाला रास्ता कच्चा है। छात्र नेता वैभव जैन ने बताया कि वह लंबे समय से छात्रों की मांगों को लेकर जिम्मेदारों को अवगत करवाते आ रहे हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।

कॉलेज शुरू हुए 3 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अब तक साइंस की एक भी लैब तैयार नहीं हुई। कंप्यूटर लैब के लिए कंप्यूटर आकर पड़े हुए हैं लेकिन कंप्यूटर लैब अब तक शुरू नहीं की गई है। कॉलेज में छह स्मार्ट क्लास बनने का प्रस्ताव था वह भी अब तक नहीं पूरा हो पाया है। वहीं कॉलेज में ना तो पार्किंग शेड है और खेल मैदान भी अब तक अधूरा है।

छात्र-छात्राओं ने आदर्श महाविद्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और प्राचार्य का पुतला फूंका। छात्र नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो वे छात्रों के साथ उग्र आंदोलन करेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button