Chhattisgarh

Balodabazar-Bhatapara: हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत, हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल के उड़ गए परखच्चे

बलौदाबाजार-भाटापारा:  थाना हथबंद में तैनात हेड कांस्टेबल टेकराम सिरमौर की ड्यूटी से घर लौटते समय एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना 18 अगस्त 2024 की शाम की है, जब हेड कांस्टेबल टेकराम सिरमौर ड्यूटी खत्म कर अपने गृह ग्राम तुलसी, थाना नेवरा, रायपुर लौट रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और टेकराम सिरमौर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

राहगीरों ने घायल हेड कांस्टेबल को सड़क पर देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस के जरिए ओम हॉस्पिटल तिल्दा ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत रायपुर के ओम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान आज सुबह 7:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

हेड कांस्टेबल टेकराम सिरमौर 9 सितंबर 2008 को आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे और वर्तमान में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थाना हथबंद में सेवा दे रहे थे। इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है, और उनके परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, बलौदाबाजार पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button