पलक झपकते ही दम्पत्ति ने सोने की चेन उड़ाई -VIDEO: ज्वेलर्स को बातो में उलझाकर 70 हजार की चेन पर हाथ साफ किया

[ad_1]

34 मिनट पहले

ज्वेलर्स को बातो में उलझाकर चंद सेकेण्ड में सोने की चेन चोरी करने का मामला सामने आया है।आरोपी दम्पत्ति शादी में सोने की चेन गिफ्ट करने का कहकर चेन देखने लगे और मात्र 5 सेकेण्ड के अंदर 70 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन ले उड़े,पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत पटनी बाजार स्थित शांतिलाल मुन्नालाल ज्वेलरी की दुकान पर अज्ञात दम्पत्ति​​​​ ने वारदात को अंजाम दिया। दुकान के मालिक जितेश नीमा ने बताया की शुक्रवार दोपहर खुद को ग्वालियर का बताने वाले पति पत्नी जेवर खरीदने के बहाने पहुँचे,उन्होंने कहा कि हमे शादी में गिफ्ट देना है आप चेन का पूरा सेट दिखाओ, जब सेट दिखाया तो कुछ देर अलग अलग चेन देखते रहे। दूकानदार का ध्यान हटते ही महिला ने एक चेन चोरी कर ली। इसके बाद दोनों दूकानदार को कुछ देर बाद आने का कहकर दुकान से चले गए। रात में दुकानदार ने सामान चेक किया तो सोने की एक चेन गायब मिली। इसके बाद सीसीटीवी चेक करने पर दम्पत्ति द्वारा चेन चोरी की घटना का पता चला। दूकानदार ने थाना महाकाल में दंपत्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर दम्पत्ति की तलाश शुरू कर दी।

कभी झुमकी तो कभी अंगूठी देखी

जितेश ने बताया दम्पत्ति ने इतने चालक थे की उन्होंने बहुत देर तक बातों में उलझाकर रखा, कभी झुमकी देखी तो कभी अंगूठी फिर आखिर में कहा की शादी में सोने की चेन गिफ्ट में देना है। इसके बाद चेन देखने लगे इस दौरान बातों में लगाकर महिला ने 13 ग्राम 620 मिलीग्राम वजन की लगभग 70 हज़ार कीमत की चेन एक चेन अपने पल्लू में गिरा ली। और कुछ देर बाद लेकर चलते बने।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button