जुएं की फड़ पर पुलिस की दबिश: आरोपियों के कब्जे से 21 हजार 100 रुपए किए बरामद, 11 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के जीरापुर पुलिस ने ताश की पत्ती जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 हजार 100 रुपए बरामद हुए है। आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि जीरापुर क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ व सट्टा की रोकथाम के लिए राजगढ़ एसपी अवदेश कुमार गोस्वामी ने कार्रवाई करने के निर्देश थे। इस पर मुखबिर की सूचना पर एक टीम बनाकर अग्रवाल धर्मशाला ग्राउंड पर दबिश दी। जहां मौके पर जुआ खेलते हुए 11आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 21 हजार 100 रुपए बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट और धारा 151, 107, 116 (3) के तहत मामला दर्ज किया है।

जुआ खेलते ये आरोपी पकड़ाए

1. दिनेश माली उम्र 21 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर

2. अरबाज खां उम्र 20 साल निवासी भोजपुर नाका खिलचीपुर

3. रसीद शाह उम्र 30 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर

4. अरबाज खां उम्र 24 साल निवासी बड़ला थाना खजराना जिला इंदौर

5. शेख आबीद खान उम्र 27 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर

6. विनोद चौरसिया उम्र 34 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर

7. जाकिर हुसैन खान उम्र 45 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर

8. इरफान खान उम्र 25 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर

9. रईश खां उम्र 28 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर

10. लियाकत खां उम्र 22 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर

11. असलम खां उम्र 32 साल निवासी मुसलमान मोहल्ला माचलपुर

इन पुलिस कर्मियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
थाना प्रभारी जीरापुर मुकेश गौड़, तोरण सिंह, मंगल सिंह राठौर, सुनील कुशवाह, दिलीप निगम, आनंदी लाल, सुनील जाट की रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button