Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ी फिल्म कका जिंदा हे में लीड एक्ट्रेस के रुप नज़र आएंगी सानिया कंबोज

रायपुर | छत्तीसगढ़ी फिल्म कका जिंदा हे में लीड एक्ट्रेस के रुप नज़र आएंगी सानिया कंबोज | इस फिल्म के निर्माता मनोज खरे, स्क्रिप्ट और म्यूजिक हेमलाल चतुर्वेदी एवं डायरेक्टर सलीम खान व हीरो पवन गांधी रहेंगे और छालीवुड के महशूर एक्टर पुस्पेंद्र सिंह, आर मास्टर, रितेश कॉमेडियन, उर्वशी साहू, अनुपमा साहू विक्रम सिंह, सहित अन्य कलाकार छत्तीसगढ़ के बाहर से भी आएंगे |

इस फिल्म कि शूटिंग का भव्य शुभारंभ छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया | इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि टाइटल ही हिट है कका जिंदा है जो कि किसानों के जीवन पर बन रही है यह फिल्म किसानों के मान सम्मान हक अधिकार को दिखाया जाएगा साथ ही साथ उनके संघर्ष को भी दिखाया ।

Related Articles

Back to top button