National

पटवारी प्रशिक्षण के लिए चयन सूची जारी

कांकेर ,12अक्टूबर। जिले में पटवारी प्रशिक्षण के लिए 18 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा परिणाम में मेरिट सूची के वरीयता के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया है, जिसमें अनारक्षित मुक्त वर्ग के तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के एक, अनुसूचित जाति मुक्त वर्ग के एक, अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के नौ, अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के तीन, अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक मुक्त वर्ग के एक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थी कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा कांकेर में 13 से 19 अक्टूबर तक उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की सहमति दे सकते हैं। 

उक्त दिवस तक प्रशिक्षण के लिए सहमति नहीं देने वाले अभ्यर्थियों का आदेश को निरस्त माना जाएगा, जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। 

Related Articles

Back to top button