जाजवल्यदेव संगीत विद्यालय में सुरों की संध्या,विधायक व्यास कश्यप हुए शामिलसीमित संसाधनों में उत्कृष्ट प्रयास, संगीत से मिल रही युवाओं को सकारात्मक दिशा

जांजगीर-चांपा। जाजवल्यदेव संगीत विद्यालय में आयोजित संगीत सन्ध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप ने कहा, “संगीत युवाओं को सकारात्मक दिशा देता है। मैं स्वयं विद्यार्थी जीवन में प्रहसन और खेलकूद में भाग लेता आया रहा हूँ, इसलिए इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का महत्व भलीभांति जानता हूँ।”
उन्होंने यह भी कहा कि “विद्यालय के विद्यार्थियों को संगीत वाद्ययंत्रों की सहज उपलब्धता हो सके, इसके लिए वे हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।”
विधायक ने विद्यालय के संचालकों हरप्रसाद बंजारे एवं श्री नीलेश जोगी की सराहना करते हुए कहा कि वे सीमित संसाधनों में भी विद्यार्थियों को संगीत की दिशा में श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
का शुभारंभ संस्थान के संचालक हरप्रसाद बंजारे द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ, जिसकी मधुरता ने समूचे वातावरण को भावविभोर कर दिया।
बताते चलें कि इस विद्यालय की स्थापना अत्यंत सीमित विद्यार्थियों के साथ हुई थी, किंतु आज यहां सभी आयु वर्ग के लगभग 50 साधक नियमित रूप से संगीत का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने लोक महोत्सव, राज्य स्तरीय युवा उत्सव, शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी करते हुए उल्लेखनीय स्थान अर्जित किए हैं।
कार्यक्रम का मंच संचालन सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी रामगोपाल राठौर संरक्षक ने किया, आभार प्रदर्शन संरक्षक राघवेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।तबले पर संगत संरक्षक तोरण राठौर,शत्रुहन धीवर का सहयोग रहा ।
विशेष अतिथियों में दीपक कुमार यादव (व्याख्याता) एवं पार्षद अरमान ख़ान उपस्थित रहे।
कृति साहू, संजना साहू, यश यादव, फागूराम यादव, सोनम राठौर, गायत्री थवाईत, श्रीधान्या शर्मा, अभ्युदय तिवारी, हर्ष राठौर, भूपेश कहरा, सिद्धांत तिवारी, कुसुमलता पटले, ज्योति दास, दीप्ति यादव, निधि देवांगन, ओम नारायण कश्यप, किशन साहू, अनिरुद्ध पांडे, दीप्ति मिश्रा, अभिग्या बरेठ, नुस्का सिंह, निशिका गुप्ता, नम्रता आदित्य, मधु राठौर, खुशी यादव, करण सारथी, आयुष्मान यादव, चिरंजीव गणवीर, अदिति पांडे, शेष साव एवं मोनू श्रीवास ने गीत, वादन और सुर-ताल से सजी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।