Chhattisgarh

KORBA NEWS:फाइनेंस बैंक के कैशियर ने 5 लाख रुपए का गबन कर बैंक की साख को क्षति पहुंचाई…फरार कैशियर पर जुर्म दर्ज

कोरबा,05 अगस्त 2024। एक फाइनेंस बैंक के कैशियर ने 5 लाख रुपए का गबन कर बैंक की साख को क्षति पहुंचाई है। शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर कैशियर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।


जानकारी के अनुसार मामला सिविल लाईन रामपुर अंतर्गत घंटाघर चौक के निकट संचालित इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक की शाखा का है। शाखा प्रबंधक मनोज राठौर निवासी लोहार मोहल्ला खरमोरा ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि कैशियर बिरेन्द्र गिरना के द्वारा बैंक का 5 लाख रुपए गबन कर लिया गया है। 1 अगस्त को सुबह 11 बजे के बाद भी कैशियर बैंक में नहीं पहुंचा। इसके बाद इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक से डुप्लीकेट चाबियां निकालने के लिए कलस्टर हेड से अनुमति ली गई। जब बैंक का कैश बॉक्स खोला गया और नगदी की गिनती की गई तो 5 लाख रुपए कम पाए गए। इस दौरान कैशियर बिरेन्द्र से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन संपर्क नहीं हो सका। कैशियर के कारण बैंक को वित्तीय हानि और अपूरणीय क्षति होने से उसके विरुद्ध शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर धारा 316 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना व पतासाजी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button