जांजगीर में 16 नवंबर को होगा कुर्मी क्षत्रिय समाज का भव्य सम्मान समारोह

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
जांजगीर चांपा जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आगामी 16 नवंबर को जिला मुख्यालय जांजगीर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक चेहरों की उपस्थिति इसे खास बनाने वाली है।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। समाज द्वारा जिले सहित प्रदेशभर से सदस्यों और आम नागरिकों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।
आयोजन समिति के अनुसार, समाज की उपलब्धियों, सामाजिक एकता और युवा शक्ति को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। समाज के वरिष्ठजनों, शिक्षा, खेल, प्रशासन और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।




