Chhattisgarh

जांजगीर में कराटे सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम और मार्शल आर्ट प्रतिभा सम्मान समारोह

जांजगीर, 28 अक्टूबर 2024 – बी टी आई हॉल में आयोजित कराटे सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम और मार्शल आर्ट प्रतिभा सम्मान समारोह में विधायक व्यास कश्यप मुख्य अतिथि और सनत राठौर अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में 150 से अधिक मार्शल आर्ट के अनेक विधाओं में उपलब्धियां अर्जित कर चुके राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के कराटे, ताइक्वांडो, वुशु, मिक्सबॉक्सिंग, फेंसिंग तलवारबाजी के कोच एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि व्यास कश्यप ने कहा, “खिलाड़ी को जीवन में कभी भी हार-जीत की भावनाओं से परे होकर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।”

कार्यक्रम अध्यक्ष सनत राठौर ने कहा, “वर्तमान में प्रत्येक बालिकाओं को अपने आत्म सम्मान और आत्मरक्षा के लिए खुद तैयार होना पड़ेगा, इसके लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण वरदान सिद्ध हो सकता है।”

इस कार्यक्रम में विभिन्न विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए।

Related Articles

Back to top button