Sports

IPL 2024 : राजस्थान को लगड़ा झटका, बाकी के मैच नहीं खेलेंगे जोस बटलर, सामने आया बड़ा कारण


IPL 2024 :
 राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगा है. राजस्थान के स्टार ओपनर जोस बटलर आईपीएल 2024 के बचे मैच नहीं खेलेंगे. उन्होंने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 मई से 30 मई तक 4 टी20 मैच खेले जाने हैं. वहीं उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा, जिसमें बटलर इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के मद्देनजर बटलर बाकी मैचों में RR के लिए नहीं खेलेंगे. वह इसके लिए रवाना भी हो चुके हैं.

राजस्थान ने जारी किया वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ‘X’ अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जोस बटलर टीम के होटल से बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने साथियों को गले लगाया और गाड़ी में बैठने के बाद राजस्थान रॉयल्स के ट्रॉफी जीतने की कामना की. बटलर के जाने का यह वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है, क्योंकि बैकग्राउंड में ‘मैनु विदा करो’ गाना चल रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया कि सबको जोस भाई की बहुत याद आएगी.

Related Articles

Back to top button