Chhattisgarh

ज़िला जेल से फरार हो गए कैदी , दीवार कूदकर भाग गए , हरकत में आई जिले की पुलिस

जशपुर,05 दिसम्बर। जिला जेल जशपुर से दीवार कूदकर 2 कैदी फरार हो गए है। पुलिस अमला भागे हुए कैदियों की तलाश में जुटा हुआ है।

01.जेल से फ़रार आरोपी

कैदी जेल से कब भागे और कौन थे अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई ना ही यह पता चल पाया है कि यह घटना रात की है या अहले सुबह की ।फिलहाल की जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सवा 7 बजे अचानक जेल का सायरन बजना शुरू हो गया और पुलिस हरकत में दिखने लगी ।

02.जेल से फ़रार आरोपी

इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि कैदी जेल से अहले सुबह फरार हुए होंगे।जानकारी के मुताबिक दोनो विचाराधीन कैदी हैं,एक 302 और दूसरा 376 का आरोपी है । कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है ।कैदी भागने की सूचना मिली है ।

Related Articles

Back to top button