Chhattisgarh
KORBA NEWS : मानिकपुर कोरबा-उरगा रेलवे फाटक आज बंद

कोरबा 14 जुलाई 2023 कोरबा-उरगा के मध्य कोरबा ईस्ट केबिन मानिकपुर में स्थित मानव युक्त रेलवे समप आज सुबह से ही 11 बजे से शाम 07 बजे तक गेट में आवश्यक मरम्मत काम के कारण सड़क मार्ग के यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके लिए सूचना भी जारी कर दी है। इस अवधि में फाटक रोड जो समपार रेलवे फाटक क्रमांक सीजी 26 कि.मी. 702/02-04 कोरबा-उरगा के मध्य कोरबा (ईस्ट केबिन) में स्थित सड़क मार्ग में यातयात अवरूद्ध रहेगा। इस दौरान परिवर्तित मार्ग सीजी 29 (सिटी गेट) कि.मी. 704/34-36 में निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज से एवं नहर फाटक सीजी 28 कि.मी. 704/1-3 से यात्रा कर सकते हैं। भारी वाहन सीजी 23 कि.मी. 697/20-22 में स्थित रिंग रोड से कर सकते हैं।
Follow Us