रीवा में एटीएम तोड़ने का असफल प्रयास: कलेक्ट्रेट के पीछे लगे ATM बूथ को बदमाशों ने बनाया निशाना, CCTV कैमरे में पेंट लगाकर गैस कटर चलाया था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • The ATM Booth Behind The Collectorate Was Targeted By Miscreants, Applying Paint In The CCTV Camera And Running A Gas Cutter

रीवा5 घंटे पहले

  • सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के समीप का मामला

रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत रजिस्ट्री ऑफिस के समीप लगे एटीएम को तोड़ने का प्रयास असफल हो गया है। सूत्रों की मानें तो बीती रात कलेक्ट्रेट के पीछे लगे एटीएम बूथ पर अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया था। शातिर आरोपी एटीएम बूथ में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरे में पेंट लगा दिया था, जिससे फुटेज न रिकार्ड हो।

इसके बाद गैस कटर चलाते हुए एटीएम को काटने की कोशिश की। जब बदमाश असफल हुए तो फरार हो गए। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने फिंगर प्रिंट टीम को बुलवाया है। साथ ही साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्रेट के पीछे रजिस्ट्री ऑफिस व जिला पंचायत के मध्य यूनियन बैंक का एटीएम है। जहां शनिवार रविवार की दरमियानी रात्रि अज्ञात बदमाश दाखिल हुए। शातिर चोर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ करते हुए मशीन तोड़कर कैश चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन असफल हो गए।

सूनसान स्थान में एटीएम
पुलिस के मुताबिक जिस स्थान पर यूनियन बैंक का एटीएम स्थापित है। वह स्थान सूनसान है। इसी बात का फायदा चोरों ने उठाया। हालांकि कलेक्ट्रेट कैंपस से लगी बिल्डिंग में वारदात होना, पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल खड़े हो रहे है। गनीमत थी कि चोरों के हाथ कैश नहीं लगा। वरना पुलिस के दावे धरे के धरे रह जाते।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button