भाई के आत्महत्या स्थल पर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
कानपुर, 05 नवम्बर। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में स्थित खलासी लाइन के पास शनिवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह परिवारिक कारण बताया जा रहा है। आठ वर्ष पूर्व इसके बड़े भाई ने भी इसी घटनास्थल पर आत्महत्या की थी।
गोविन्द नगर के विद्युत कालोनी निवासी सूरज 35वर्ष पुत्र राम बहादुर पत्नी शानू और सात बच्चों के भरण-पोषण करने के लिए दादानगर स्थित एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। परिवार वालों कहना है कि शनिवार सुबह वह घर से बताकर निकला कि ड्यूटी जा रहा हूॅं लेकिन उसने रास्ते में खलासी लाइन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मौजूद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से मिले आईडी के आधार पर परिवार को खबर दी। खबर मिलते ही परिजन भी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि आज से आठ वर्ष पूर्व सूरज के बड़े भाई सुनील ने भी इसी घटनास्थल पर ट्रेन से कटकर जान दे दिया था। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सूरज ने भी ठीक उसी घटनास्थल पर पहुंचा और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।