जबलपुर में तेज रफ्तार बेलगाम हाईवा घर में जा घुसा: घर के बाहर खड़ी कार और एक्टिवा हुई क्षतिग्रस्त, दोने की मशीन भी आई चपेट में

[ad_1]

जबलपुर18 मिनट पहले

जबलपुर के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत गढ़ा से शाहीनाका मुख्य मार्ग में हाईवा अनियंत्रित होकर दुकान और घर में जा घुसा। पहले तो हाईवा ने तीन से चार दुकानों के शेड तोड़े उसके बाद हाईवा सीधे जाकर दुकान में घुस गया। गनीमत रही कि उस दौरान कोई भी व्यक्ति आसपास मौजूद नहीं था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना देर रात की है। जब मेडिकल से रानीताल की ओर हाईवा आ रहा था। जिसमें डस्ट भरी हुई थी। जो अनियंत्रित होकर आशीष पटेल के घर में घुस गया। वही घर के बाहर कार और एक्टिवा खड़ी हुई थी। जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी तरफ हाईवा की चपेट में दोना व्यापारी जयप्रकाश साहू की दुकान भी आ गई। जिसके कारण दुकान में रखी मशीनें भी खराब हो गई। जिसके बाद दोनों व्यापारी ने सड़क में ब्रेकर बनवाने सहित मुआवजा देने की मांग की है। संजीवनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button