अस्पताल कॉलोनी का रास्ता बंद, कीचड़ भरे मार्ग से आवाजाही

कोरबा । मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था में मनमानी के चलते अस्पताल के कर्मचारी और अस्पताल कॉलोनी में रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज, उनके परिजन के अलावा कर्मचारी प्रतिदिन पहुंचते हैं। अस्पताल में वर्षों से वहां पार्किंग व्यवस्था ठेके पर है। पार्किंग ठेकेदार अस्पताल में मरीज व उनके परिजन के अलावा अन्य कार्य के सिलसिले में पहुंचने वाले सभी लोगों से पार्किंग शुल्क वसूलते हैं। यहां तक कि अस्पताल कर्मचारियों से भी पार्किंग शुल्क लिया जाता है।
वर्तमान में नए ठेकेदार ने पार्किंग व्यवस्था संभालते ही अस्पताल के दोनों गेट पर बैरियर लगवाने के साथ ही अस्पताल कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर आपातकालीन गेट के नाम से बैरिकेड्स लगा दिया है। वहीं अस्पताल के एक ही गेट से कॉलोनी आवाजाही करने वालों को एंट्री दी जा रही है, जबकि अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य की वजह से पुरानी सड़क कट चुकी है। वैकल्पिक मार्ग बारिश में कीचड़मय है। इसी मार्ग से आवाजाही करने से कॉलोनी वासी, अस्पताल कर्मचारी व उनके परिवार के लोग परेशान हैं।
दिन में तो किसी तरह से आवाजाही हो जाती है, लेकिन रात में अंधेरे के समय फिसलकर कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। इसी तरह अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों से प्रतिदिन पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। प्रतिदिन शुल्क देने से बचने की बात कहते हुए उन पर 50 रुपए के हिसाब से मासिक पास लेने का दबाव डाला जा रहा है।
- आपातकालीन गेट के चलते कॉलोनी का रास्ता बंद
अस्पताल परिसर में करीब 2 साल पहले नई कंपोजिट बिल्डिंग बनी है, जिसे आपातकालीन कक्ष बनाया है। अस्पताल के 1 नंबर गेट से आपातकालीन बिल्डिंग के गेट का आने का रास्ता है। इसके ठीक सामने अस्पताल कॉलोनी है, लेकिन आपातकालीन गेट के सामने पार्किंग से एंबुलेंस आवाजाही में व्यवधान का हवाला देते हुए पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने बैरिकेड्स लगाकर अस्पताल कॉलोनी का ही रास्ता बंद कर दिया है। ऐसे में अस्पताल कॉलोनी में रहने वालों को दूर क्षेत्र में अपने वाहनों को खड़ा कर घर तक आवाजाही करनी पड़ रही है।