Chhattisgarh

आद्य शंकराचार्य जयंती पर आज होंगे विविध कार्यक्रम

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – भगवतपाद शिवावतार आद्य शंकराचार्य महाभाग की 2532 वां प्राकट्य महोत्सव वैशाख शुक्ल पंचमी यानि आज 02 मई शुक्रवार को देश भर में उल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सुदर्शन संस्थानम् , पुरी शंकराचार्य आश्रम के मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने बताया कि इस पुण्यमय पावन अवसर पर पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज की पावन प्रेरणा से प्रांतीय कार्यालय श्री सुदर्शन संस्थानम् रावाभंठा रायपुर में आज प्रात: दस बजे से सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ रुद्राभिषेक , सत्संग , प्रवचन , संगोष्ठी , सामूहिक हनुमान चालीसा , सुंदरकांड पाठ तथा दिव्य सेवा प्रकल्प का कार्यक्रम होगा। भोजन पश्चात द्वितीय सत्र में भगवत्पाद आदि शंकराचार्य महाभाग के जीवन चरित्र पर व्याख्यान एवं सनातन मान बिन्दूओं की रक्षा हेतु सभी सनातनियों के कर्तव्य विषय पर व्याख्यान आयोजित है।

इसी कड़ी में रायपुर मुख्यालय के साथ साथ प्रत्येक जिले में भी आदि शंकराचार्य जयंती पर रूद्राभिषेक , पूजन , गोसेवा आदि के प्रकल्प आयोजित किये जायेंगे। महाराजश्री द्वारा संस्थापित संगठन धर्मसंघ , पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी ने सभी धर्म प्रेमी भक्तों से अपील की है कि आद्य शंकराचार्य जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अधिक संख्या में सपरिवार पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त कर हिंदू राष्ट्र निर्माण के दिव्य संकल्प पूर्ति में सहभागी बनें।

Related Articles

Back to top button