रास्ता देने की बात पर भिड़े स्कूली छात्र: स्कूल के बाहर हुआ विवाद, 4 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

[ad_1]
![]()
उज्जैन8 घंटे पहले
उज्जैन के सेठीनगर में संचालित होने वाले निजी स्कूल के छात्रों के बीच रास्ता देने की मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ा कि एक गुट ने 11वीं के छात्र और उसके भाई पर हमला कर दिया। घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चार छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
माधव नगर थाना क्षेत्र के सेठी नगर स्थित वर्जिन मेरी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के बीच बुधवार को विवाद हो गया। घायल छात्र ने बताया कि स्कूल छूटने के बाद मेरा भाई लेने स्कूल आया था। इस बीच, हम दोनों सांची पार्लर के पास खड़े थे। 12वीं के दो छात्रों ने रास्ते से हटने के लिए कहा।
सड़क खाली होने का कहा, तो दोनों विवाद कर मारपीट करने लगे। दो अन्य छात्रों को भी बुला लिया। हम दोनों भाइयों को जमकर पीटा। मामूली बात में छात्रों के बीच हुई कहासुनी थाने तक पहुंच गई।
विवाद में 11वीं का छात्र और उसका बड़ा भाई घायल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने चार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Source link




