Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 9 तहसीलदारों का तबादला

रायपुर, 30 जून2025/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में 9 तहसीलदारों का तबादला आदेश जारी किया गया है। रायपुर कलेक्टर ने यह तबादला आदेश जारी किया है।
तहसीलदारों का तबादला सूची:-
ज्योति मसियारे, तहसीलदार तिल्दा से आरंग, सीता शुक्ला तहसीलदार आरंग से अभनपुर, रामप्रसाद बघेल तहसीलदार अभनपुर से तिल्दा, विकांत सिंह राठौर नायब तहसीलदार अभनपुर से गोबरानवापारा, राजकुमार साहू तहसीलदार गोबरानवापारा से भू-अभिलेख रायपुर, सृजन सोनकर तहसीलदार गोबरानवापारा से अतिरिक्त तहसीलदार खोरपा अभनपुर, प्रकाश सोनी अतिरिक्त तहसीलदार खोरपा अभनपुर से अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, सूर्यकांत कुंभकार अधीक्षक भू-अभिलेख रायपुर से अतिरिक्त तहसीलदार खरोरा, लवन कुमार मण्डन सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख रायपुर से नायब तहसीलदार गोबरानवापारा।

Follow Us