Bilaspur News: तोरवा पुलिस ने अशांति फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

बिलासपुर, 14 जून । बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जीतेश उर्फ छोटू पासी के रूप में हुई है, जो लालखदान ओवर ब्रिज के नीचे तोरवा में रहता था।
आरोपी के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तोरवा पुलिस ने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से चाकू दिखाकर आमजनों को डरा धमका रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जप्त किया गया चाकू
आरोपी जीतेश उर्फ छोटू पासी के कब्जे से स्टील का चाकू जप्त किया गया है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल, सीएसपी श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा और प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और उसके खिलाफ कार्यवाही की।
आरोपी का विवरण
- नाम: जीतेश उर्फ छोटू पासी
- पिता: राजू पासी
- उम्र: 30 साल
- पता: लालखदान ओवर ब्रिज के नीचे तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़