रीवा में जानलेवा बनी सेल्फी: दोस्तों के साथ नहर धूमने गया युवक सेल्फी लेते समय फिसलकर कुंड में गिरा, पानी रोककर की जा रही सर्चिंग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Selfie Became Fatal In Rewa: Young Man Who Went To The Canal With Friends Slipped And Fell Into The Pool While Taking A Selfie

रीवा35 मिनट पहले

  • सिरमौर थाना अंतर्गत मंटेना नहर का मामला

रीवा जिले में दिवाली के पहले दिन दोस्तों के साथ घूमने की सजा जान देकर चुकानी पड़ी है। पुलिस के मुताबिक युवक दोपहर में कुछ साथियों के साथ नहर घूमने​ निकला था। वहां पहाड़ के किनारे नहर का रमणीय दृश्य फोन में कैद करने के लिए मोबाइल निकाला। फिर किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने लगा। इसी बीच युवक का पैर पीछे की ओर ज्यादा चला गया।

जिससे नहर में डूब गया। घटना देख दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्चिंग शुरू की है। वहीं पुलिस कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ के जवान पहुंच गए है। ऐसे में पानी रोककर देर रात तक टार्च की रोशन से तलाश की गई है। वहीं बुधवार की सुबह सर्चिंग बढ़ाई जाएगी। ये हादसा सिरमौर थाना अंतर्गत मंटेना नहर का है।

मिली जानकारी के मुता​बिक दीपू गुप्ता पुत्र रज्जू गुप्ता 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 8 सिरमौर नगर परिषद मंगलवार की दोपहर 2 बजे दोस्तों के साथ टीएचपी जंगल के किनारे नहर घूमने गया। वहां सेल्फी लेते समय गहरे पानी में समा गया। हादसा देख साथियों ने परिजनों के साथ पुलिस को सूचित किया। तुरंत थाने का बल मौके पर पहुंचा। साथ ही रेस्क्यू कार्य शुरू कराया गया है। पर नहर की गहराई ज्यादा होने के कारण सफलता नहीं मिली है।

एसडीओपी ने संभाला मोर्चा
नहर में नवयुवक के डूबने की जानकारी मिलने के बाद एसपी नवनीत भसीने ने सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी को मौके पर भेजा है। यहां एसडीओपी शाम से ही डटे हुए है। वे टोंस जल विद्युत परियोजना से लेकर बाण सागर के आला अधिकारी व टीएचपी के जिम्मेदारों से लेकर मंटेना नहर के अफसरों से बात कर नहर का पानी बंद कराया है। जिससे जल्द से जल्द युवक की लाश को बरामद किया जा सके।

अब 26 अक्टूबर को सुबह से होगी स​र्चिंग
पुलिस की मानें तो नहर में डूबकर युवक के बहने की संभावना है। ऐसें जिला मुख्यालय से होमगार्ड के गोताखोर व एसडीआरएफ टीम को स्टीमर वोट के साथ बुला लिया है। यह टीम सिरमौर शाम को ही पहुंच गई थी। लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य में सफलता नहीं मिल रही है। अब 26 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से नहर की चौतरफा सर्चिंग की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button