Pawan Singh Controversy: पत्नी को धोखा देकर आखिर किससे इश्क लड़ा रहे पवन सिंह, कॉल रिकॉर्डिंग ने खोली एक्टर की पोल

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इस वक्त हर तरफ पवन सिंह कि ही चर्चा हो रही है. आखिर उनसे जुड़ी ऐसी खबर ही सामने आई है, जिसने पूरी इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया है. खबर ये है कि पवन सिंह तीसरी शादी करने वाले हैं. दरअसल, इन खबरों को हवा तब मिली जब बीते दिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह का एक कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस कॉल रिकॉर्डिंग में ज्योति सिंह एक्टर के तीसरी शादी का दावा कर रही हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.
ज्योति सिंह का कॉल रिकॉर्डिंग वायरल
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का जो कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें पवन सिंह की पत्नी ज्योति अपने अंकल से बात कर रही है और कह रही है कि बबीता की वजह से पवन सिंह डिप्रेशन में हैं. वह उन पर दबाव बना रही है. इस पर ज्योति अंकल से कहती है कि पवन जी से पूछिएगा कि वह मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहे हैं. ना ही मैसेज का जवाब दे रहे हैं. हालांकि, इस वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि NEWS NATION नहीं करता है.
https://www.instagram.com/reel/C_0-P-UIhxL/?utm_source=ig_web_copy_link
कौन है बबीता मिश्रा?
वहीं इस कॉल रिकॉर्डिंग के वायरल होने के बाद से लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये बबीता मिश्रा कौन हैं? जिसकी वजह से पवन सिंह का घर टूट रहा है. दरअसल, बबीता मिश्रा ब्यूटी इंटरनेशनल का इंडिया फेस रह चुकी हैं. मिसेज बिहार की ब्रांड एंबेसडर रहीं हैं. वह एक लोक गायिका हैं. बबीता मिश्रा ने करीब एक सप्ताह पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर नाशाना साधते हुए लिखा था कि वो निकले धोखेबाज करने जा रहे तीसरी शादी, ज्योति सिंह की जिंदगी बर्बाद हुई. चुनाव जीतने की चाहत में पत्नी बनकर धोखा दिया. इसके बाद मामला बिगड़ता गया. हालांकि अब तक पवन सिंह ने इन खबरों पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है.अब ये तो पवन खुद ही बताएंगे कि क्या वह सचमुच बबीता मिश्रा से तीसरी शादी करने वाले हैं या नहीं.




