छतरपुर में छाती पर चढ़कर पत्नी ने पति को पीटा: 2 अन्य युवक भी पति को पीट रहे थे, पुलिस बोली- घरेलू विवाद में हो रही थी मारपीट

[ad_1]

छतरपुर36 मिनट पहले

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला एक युवक के साथ दो अन्य युवकों से मिलकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो छतरपुर शहर के बस स्टैंड का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बस स्टैंड पर ही पत्नी ने शराबी पति को मारना शुरू कर दिया। पत्नी ने दो युवकों के साथ मिलकर शराबी पति को जमकर पीटा तभी पास खड़े उसे राहगीरों ने मारपीट का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को अपने साथ थाने ले गई। इसके बाद घायल व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। बताया जा रहा है कि मामला आपसी विवाद एवं घरेलू था। इसलिए पुलिस परिवार के लोगों को आपसी सुलह का एक मौका दे रही है। लेकिन मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button