महाकाल लोक में PM के सामने 700 कलाकार देंगे परफॉर्मेंस: मध्यप्रदेश के साथ गुजरात, झारखंड, केरल की सांस्कृतिक झलक दिखेगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- During The Observation Of Mahakal Lok, Cultural Glimpses Of Madhya Pradesh, Gujarat, Jharkhand, Kerala Will Be Seen.
उज्जैनएक घंटा पहले
800 करोड़ से अधिक राशि से बन रहे महाकाल लोक (पहले फेज) के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी उज्जैन पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी इसे मंगलवार को श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे। पीएम के आगमन पर शहर को सजा दिया गया है, तो वहीं महाकाल लोक के अवलोकन के दौरान उन्हें अलग-अलग प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल सहित 6 राज्यों की टीम उज्जैन दो दिन पहले ही पहुंच चुकी है।
पीएम मोदी मंगलवार शाम 6 बजे के लगभग महाकाल मंदिर पहुचेंगे। इस दौरान वे गर्भगृह से दर्शन कर 6.30 बजे महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान 200 संत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे संतों से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद पीएम महाकाल लोक का अवलोकन करेंगे। हालांकि, अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार पीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल से अवलोकन करने जाएंगे, लेकिन कुछ जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए पीएम गाड़ी से उतरकर कुछ दूर पैदल चल कर जायजा ले सकते हैं। इस दौरान करीब 700 कलाकार महाकाल लोक में अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
6 राज्यों के 700 कलाकार पीएम के सामने देंगे प्रस्तुति
पीएम द्वारा महाकाल अवलोकन के दौरान मध्यप्रदेश की मालवा संस्कृति का नृत्य, गुजरात का गरबा, झारखंड के ट्राइबल एरिये से आए कलाकार भस्मासुर, केरल के कलाकार कथक और आंध्र प्रदेश के कलाकार कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। सभी कलाकार उज्जैन पहुंच चुके हैं और अब अंतिम रिहर्सल कर मंगलवार को पीएम के सामने प्रस्तुति देंगे।
झारखंड के आदिवासी भस्मासुर की प्रस्तुति देंगे
झारखंड के ट्राइबल एरिये से आए 12 कलाकार पीएम मोदी के सामने अपनी सांस्कृतिक परम्परा भस्मासुर की प्रस्तुति देंगे। भावेश कला केंद्र खरसावां से टीम दो दिन पहले उज्जैन पहुंच चुकी है। इसमें परमानंद, मछावा, सोनू लोहार, सुखराम, सोनिया, सुमि नमक कलाकार महाकाल लोक में अंतिम दौर की रिहर्सल कर रहे हैं।
Source link