चुनाव की तैयारी: 65 साल के मिश्रा की जगह युवा को मिल सकती है भोपाल कांग्रेस की कमान; मोनू, अमित और यासिर के नाम आगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- In Place Of 65 year old Mishra, The Youth May Get The Command Of Bhopal Congress; Names Of Monu, Amit And Yasir Ahead
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मोनू सक्सेना, अमित शर्मा और यासिर हसनात
- इस बार किसी ऐसे युवा को संगठन की कमान सौंपी जाए जो विधानसभा टिकट का दावेदार न हो, ताकि चुनाव का संचालन बेहतर हो सके
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने संगठन में कसावट शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा निष्क्रिय जिलाध्यक्षों को हटाने की घोषणा के बाद भोपाल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष को बदले जाने की कवायद शुरू हो गई है। लगभग 65 वर्षीय कैलाश मिश्रा इन दिनों स्वास्थ्यगत कारणों से सक्रिय नहीं हैं। नेताओं का मानना है कि इस बार किसी ऐसे युवा को संगठन की कमान सौंपी जाए जो विधानसभा टिकट का दावेदार न हो, ताकि चुनाव का संचालन बेहतर हो सके।
भोपाल शहर में कांग्रेस के पास 6 में से 3 सीटें हैं। दक्षिण-पश्चिम, मध्य और उत्तर को बरकरार रखने के साथ शेष तीनों नरेला, हुजूर और गोविंदपुरा में कांग्रेस दमदारी से चुनाव लड़ने की इच्छुक है। भोपाल जिलाध्यक्ष के लिए कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बीच जिलाध्यक्ष को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
ये दावेदार आए अब तक सामने
मोनू सक्सेना
युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे मोनू सक्सेना पिछली परिषद में पार्षद थे और अब उनकी पत्नी वीनू सक्सेना पार्षद हैं। मोनू को दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है।
अमित शर्मा
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अमित शर्मा, दो बार पार्षद रह चुके हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के करीबी माने जाते हैं।
यासिर हसनात
पूर्व विधायक हसनात सिद्धीकी के बेटे यासिर 2008 से युवा कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस में सक्रिय हैं। दिग्विजय सिंह के साथ कमलनाथ के भी करीबी हैं।
Source link