Chhattisgarh

एसईसीएल मानिकपुर में अजय तिवारी महाप्रबंधक ने पदभार ग्रहण किया

कोरबा,1 सितम्बर (वेदांत समाचार)। एसईसीएल मानिकपुर में अजय तिवारी महाप्रबंधक माइनिंग द्वारा सब एरिया मैनेजर का पदभार ग्रहण किया गया पूर्व में श्री तिवारी एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में सेफ़्टी एवं रेस्क्यू विभाग में महाप्रबंधक के पद पर कार्य कर रहे थे आज मानिकपुर में पदभार ग्रहण करने के पश्चात सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं यूनियन के पदाधिकारियों ने नए महाप्रबंधक का हार्दिक अभिनंदन किया अपने उद्बोधन में श्री तिवारी ने कहा कि मानिकपुर की कार्य संस्कृति से मैं पूर्व से परिचित हूं यहां पर समय से पूर्व कोल् उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने की परंपरा है जिसे बनाए रखना है और टीम भावना से कार्य करते हुए जो भी दायित्व दिए जाएंगे उन्हें समय से पूरा करेंगे ी

एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा 15 अगस्त को यह घोषणा की गई थी जो भी योग्य कर्मचारी पदोन्नति की पात्रता रखते हैं उन्हें 31 अगस्त को पदोन्नति प्रदान की जाएगी .मानिकपुर के 22 कर्मचारियों को मिष्ठान के साथ पदोन्नति का आदेश महाप्रबंधक मानिकपुर द्वारा प्रदान किया गया जिससे कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है श्रमिक प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया i

Related Articles

Back to top button