शिक्षकों पर धर्मांतरण का आरोप: जन जाति विकास मंच ने तहसीलदiर को सौंपा ज्ञापन, कहा- मिशनरी संगठनों से जुड़े कर्मचारियों पर हो कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Alirajpur
- Jan Jati Vikas Manch Submitted A Memorandum To The Tehsildir, Said – Action Should Be Taken Against The Employees Associated With Missionary Organizations
आलीराजपुर4 घंटे पहले
जनजाति विकास मंच अलीराजपुर ने उदयगढ़ विकासखंड के प्राइमरी स्कूल सागोटा में शिक्षकों पर बच्चों का धर्म बदलवाने के प्रयास का आरोप लगा है। दरअसल, स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को आम प्रार्थना की बजाय मिशनरी धर्म की प्रार्थना करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसेक बाद स्थानीय लोगों ने ज्ञापन देकर पदस्थ कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मांग की है।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उदयगढ़ विकासखंड के स्कूल में होली फलियां में पिछले दिनों शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मिशनरी गतिविधि से जोड़कर पढ़ाई की जगह पर प्रार्थना और सभा करवा रहे हैं। इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, जनजाति विकास मंच ने इसका विरोध किया और आलीराजपुर के प्रमुख गोविंद भयडिया की अगुआई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। लोगों की मांग है कि सागोटा स्कूल के उन शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जो मिशनरी संगठन से जुड़े हुए हैं। यही नहीं, संकुल प्रभारी प्राचार्य और सीएससी के खिलाफ उचित कार्यवाई करने की बात कही गई है।
एक्शन नहीं तो होगा आंदोलन
जनजाति विकास मंच में ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी कि अगर उचित कार्यवाही नहीं की जाती, तो प्रशासन और स्कूल के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। इस दौरान दिलीप चौहान, शंकर निंगवाल, अलिराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष डूंगर सिंह नींगवाल, सुरेश डावर, रोशन पचाया, निलेश सस्तिया, ऊंकार चौहान, सुरेश मंडलोई आदि मौजूद थे
Source link