चामुंडा और तुलजा भवानी मंदिर के पट बंद: चंद्रग्रहण होने के चलते लिया गया फैसला, दत्त मंदिर खुला रहेगा, ग्रहण के दौरान होगा जलाभिषेक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Decision Taken Due To Lunar Eclipse, Datta Temple Will Remain Open, Jalabhishek Will Be Done During Eclipse
देवासएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

आज चंद्रग्रहण होने के चलते प्रसिद्ध माता टेकरी स्थित चामुंडा और तुलजा भवानी मंदिर के पट बंद हो गए है। शाम को चंद्रग्रहण के मोक्ष के बाद ही अब पट खोले जाएंगे और विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
इधर, नागदा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पर भी सुबह से सूतक लगने के बाद से गणेश मंदिर के पट बंद कर दिए गए। मंदिर पुजारी मनीष दूबे ने बताया कि शाम को पट खोले जाएंगे और पूजा के बाद आरती होगी।
इधर, बांगर स्थित दत्त मंदिर आज खुला रहेगा। मंदिर के व्यवस्थापक ओर पुजारी दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि ग्रहण का स्थानीय समय शाम 5.13 पर शुरु होकर शाम 6.19 पर समाप्त होगा। ग्रहण के पर्वकाल का समय 46 मिनट का होगा। बांगर का श्री दत्त पादुका मंदिर इस दौरान खुला रहेगा।
इस दौरान दत्त पादुका का जलाभिषेक होता रहेगा। ग्रहण के मोक्ष के बाद पूजा होगी। भोग के बाद आरती होगी। ग्रहण के दौरान भक्त गुरुनाम का जाप, दर्श, प्रदक्षणा और मंत्र साधना कर सकेंगे।
Source link