धार में सूने मकान में चोरी: परिवार देहांत के कार्यक्रम में लगा रहा, 25 दिन बाद गहने नहीं मिलने लगा चोरी का पता, 3 लाख का सामान गायब

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- The Family Was Engaged In The Program Of Death, After 25 Days The Jewelry Was Not Found, Theft Was Detected, Goods Worth 3 Lakhs Disappeared
धारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

धार के रघुनाथपुरा क्षेत्र में एक मकान में चोरी की वारदात हो गई हैं, घर के लोग परिवार के दादाजी के देहांत होने पर उनके कार्यक्रम में लगे हुए थे, इसी दौरान कोई बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
परिवार जब कार्यक्रम समाप्त होने व बाहर से आए रिश्तेदारों के जाने के बाद अपने घर पहुंचा व अलमारी में देखा तो आभूषण नहीं मिले, ऐसे में इस बात की सूचना सुबह के समय पुलिस को दी।
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची व निरीक्षण करते हुए परिवार से चोरी गए सामान की जानकारी मिली, इस दौरान परिवार के सदस्य ऋषभ पिता राजेश शर्मा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
25 दिन में कब हुई चोरी पता नहीं
परिवार के ऋषभ शर्मा के अनुसार धार के हेप्पी विला कॉलोनी में एक अन्य घर पर दादाजी का परिवार रहता हैं, देहांत होने के कारण परिवार के पूरे सदस्य 2 सितंबर से वहीं पर चले गए थे। रघुनाथपुरा में स्थित घर पर रात के समय में भी कोई नहीं रुकता था, इस दौरान कुछ सामान की जरुरत होती थी तो सामान लेकर फिर चले जाते थे।
ऐसे में पूरा परिवार कल मंगलवार रात घर लौटा और तब ही सफाई के दौरान पता लगा की घर में रखी हुई रकम नहीं है। ऋषभ शर्मा के अनुसार एक सोने की चेन, एक ब्रेसलेट, पांच अंगूठी, मंगलसूत्र सहित सोने के आभूषण करीब 3 लाख रुपए कीमत के चोरी गए है। इधर परिवार के अनुसार दरवाजे का कोई नकुचा सहित अलमारी का कोई लॉक भी नहीं टूटा हुआ मिला, जिसके कारण ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी।
एक युवक पर शंका
परिवार के अनुसार देहांत के कार्यक्रम के दौरान रघुनाथपुरा स्थित इस मकान से सामान लाने के लिए कई मर्तबा बुआ के लड़के अंकित शर्मा को घर की चाबी दी थी, ऐसे में पीड़ित परिवार ने उक्त युवक पर ही शंका जाहिर की है। जिसके बाद से ही मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है।
टीआई समीर पाटीदार के अनुसार पीडित परिवार ने थाने पर आकर घटना की सूचना दी हैं, मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी के मामले का खुलासा किया जाएगा।
Source link