ग्वालियर, चंबल, सागर-रीवा में आज भारी बारिश: भोपाल, इंदौर में भी रिमझिम; नदी और बांधों के किनारे के इलाकों में हाई अलर्ट

[ad_1]
भोपाल34 मिनट पहले
मध्यप्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। सिस्टम के एक्टिव रहने से तीसरे दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होगी। खासकर ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों में रिमझिम बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी के बाद जिलों में नदी और डैमों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में 1 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक दो सिस्टम बने। पहला सिस्टम 8 सितंबर को बना, लेकिन इससे कुछ खास बारिश नहीं हुई। 12 सितंबर से बने दूसरे सिस्टम ने प्रदेशभर को भिगो दिया है। 13 और 14 सितंबर को प्रदेशभर में तेज बारिश हुई। इससे नदियां उफान पर आ गईं तो डैम भी ओवरफ्लो हो गए। उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद रामघाट स्थित मंदिर आधे-आधे डूब गए। वहीं, इंदौर-भोपाल में पानी सड़कों से बह गया। नर्मदापुरम के तवा डैम में भी पानी बढ़ा और 3 गेट खोलकर 16 हजार 70 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस सीजन में तवा डैम के गेट 32 बार खुले। जबलपुर में बरगी डैम के 11 गेट खुले तो छिंदवाड़ा में 15 गांवों का शहर से संपर्क कट गया। अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।
आज भी अच्छी बारिश होगी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि गुरुवार को भी प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौजूदा सिस्टम ही अच्छी बारिश करेगा। खासकर ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में भी रिमझिम और तेज बारिश होगी। इंदौर, उज्जैन की तरफ भी रिमझिम बारिश हो सकती है।

बुधवार को भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम में अच्छी बारिश हुई थी।
16 जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को प्रदेश के 16 जिलों में बारिश हुई। जबलपुर और रतलाम में तो एक इंच से ज्यादा पानी बरस गया। वहीं, भोपाल, नर्मदापुरम, छतरपुर और रायसेन में पौन-पौन इंच के करीब बारिश हुई। सतना, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, सागर, दमोह, बैतूल, खरगोन, मंडला और छिंदवाड़ा में भी बारिश रिकॉर्ड की गई।

सागर में बुधवार को 5 घंटे में ढाई इंच बारिश हुई। इससे शहर की औसत बारिश 46.87 इंच का कोटा पूरा हो गया।
प्रदेश में दो सिस्टम और बनेंगे
मौसम विभाग के अनुसार इस महीने अब तक बारिश के लिए प्रदेश में दो सिस्टम बने। हालांकि ज्यादा बारिश नहीं होने से जुलाई और अगस्त की तुलना में 15% बारिश भी नहीं हो सकी। इसके चलते मौसम विभाग ने इस महीने ज्यादा बारिश नहीं होने की उम्मीद जताई थी। अभी दो और सिस्टम बनने की उम्मीद है। जिसमें से एक 17 सितंबर तक बनने की संभावना है। हालांकि उससे भी बहुत ज्यादा पानी गिरने की संभावना नहीं है।
मंगलवार रात से हो रही बारिश…

मंगलवार को तवा डैम के 11 गेट खोले गए थे। बुधवार को तीन गेट से पानी छोड़ा गया।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी समेत कई जिलों में मंगलवार को रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। भोपाल में बुधवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो शाम तक चला। इंदौर में रात में करीब एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। अशोकनगर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
Source link