हैंडपंप का पानी भी दूषित: हैंडपंप के आसपास पसरी गंदगी दूषित पानी पीना लोगों की मजबूरी

[ad_1]
इंदरगढ़18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर के सेंवढ़ा रोड पर बावरी सरकार मंदिर के पास लगे हैंडपंप के आसपास कीचड़ फैल रही है। इसकी मुख्य वजह हैंडपंप के पास नाली का नहीं होना है। जिससे कीचड़ पैदा हो रही है और हैंडपंप का पानी भी दूषित हो रहा है।
लोगों की शिकायत के बाद भी नगर परिषद और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। गंदगी और कीचड़ के हालात को देखते हुए यहां से गुजरने वाले लोग प्यास लगने पर इस हैंडपंप का पानी पीने से परहेज करते हैं।
स्थानीय निवासी मुकेश सडेया, प्रेमनारायण सेन, जावेद खान, अंकित सेंगर, वीरसिंह विश्वकर्मा, शिवम सेंगर, पप्पू पंडित, करू महाराज आदि लोगों ने बताया कि बीते एक साल से हैंडपंप के आसपास कीचड़ की समस्या बनी हुई है। कीचड़ से वापस पानी जमीन में जाता है जिससे यह पानी संक्रमित होता है। इस पानी को पीने के बाद कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।
Source link