ग्रामीणों ने घेरा SDM कार्यालय: कहा, हम बिना पानी के कैसे जियें, धरना देकर कहा पानी दो नहीं तो जाने नहीं देंगे

[ad_1]

मुरैनाएक घंटा पहले

मुरैना के जौरा कस्बे के नजदीक अलापुर गांव के लोगों ने मंगलवार को SDM कार्यालय का घेराव किया। घेराव के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम व जिला प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाए। सरपंच के नेतृत्व में SDM एलके पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा व जल्द से जल्द पेयजल का संकट दूर करने की मांग की।
बता दें, कि ग्राम अलापुर के वासी खारे पानी की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं। इस समस्या के जलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस गांव की पेयजल लाइनों को पगारा डेम से जोड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन इस बात को जब लंबा समय बीत गया तो ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया।
लगाए नारे, सौंपा ज्ञापन
गांव के सरपंच के नेतृत्व में अलापुर गांव के लोग SDM कार्यालय पहुंचे और एसडीएम एलके पाण्डेय का घेराव किया। घेराव के बाद एसडीएम उनके बीच पहुंचे तो उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

नारे लगाते अलापुर गांव के ग्रामीण

नारे लगाते अलापुर गांव के ग्रामीण

भूख हड़ताल के लिए तैयार ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी खारे पानी की समस्या का निदान नहीं होता है तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। उसके बाद एसडीएम ने उनकी समस्या को सुनकर उसके निराकरण का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button