अवैध शराब परिवहन के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रायपुर ,23 अप्रैल । रायपुर की अभनपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 50 पौवा देशी शराब जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी अभनपुर के नेतृत्व में थाना अभनपुर पुलिस की टीम ने एनएच 13 स्थित दावड़ा काम्प्लेक्स पास आरोपी लुकेश भारती को दोपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 50 पौवा देशी शराब एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एल क्यू 6489 जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 146/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी–
लुकेश भारती पिता दुकालू राम भारती उम्र 28 साल निवासी ग्राम आमनेर थाना अभनपुर रायपुर।