गोदावरी नदी उफान पर, NH-30 पर 36 घंटे से यातायात बंद

सुकमा,15 सितंबर I जिले के कोंटा सीमा से लगे पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के वीरापुरम में नेशनल हाईवे-30 पर गोदावरी नदी का पानी भर जाने ने विगत 48 घंटे से यातायात बंद है। गुरुवार तक मार्ग खुलने की उम्मीद है।

मंगलवार शाम को 6 बजे के करीब नेशनल हाईवे 30 में पानी आ जाने से आवागमन बंद हो गया है। पिछले 48 घंटे से बैक वाटर की वजह से वीरापुरम व इसके आगे भी एनएच 30 में पानी आ जाने से यातायाज बंद हो गया है। नेशनल हाईवे बंद होने से छत्तीसगढ़ का कोन्टा का संपर्क तेलंगाना व आंध्रप्रदेश सहित दक्षिण के राज्य से कट चुका है। आवागमन बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। जिसके कारण लोगों को अब आंध्र प्रदेश में तेलंगाना जाने के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। वहीं, गोदावरी नदी का जलस्तर 52 फीट के करीब पहुंच चुका था लेकिन अब जलस्तर घटने लगा है। बुधवार के शाम 7 बजे की स्थिति में गोदावरी नदी का जलस्तर 49.40 फिट पर है।

Related Articles

Back to top button